तालमेल
कभी स्वर फिसल जाते हैं
तो कभी व्यंजन !
तालमेल न बिठा पाए
स्वर और व्यंजन !...
स्वर पहाड़ चढ़ते हैं
तो व्यंजन उतर आते हैं
व्यंजन ऊंचाइयां नापते हैं
तो स्वर लुढ़क जाते हैं ! ...
तो कभी व्यंजन !
तालमेल न बिठा पाए
स्वर और व्यंजन !...
स्वर पहाड़ चढ़ते हैं
तो व्यंजन उतर आते हैं
व्यंजन ऊंचाइयां नापते हैं
तो स्वर लुढ़क जाते हैं ! ...
ऊंचाइयों से उठकर
निर्जन होते पहाड़ों की कराह
पहाड़ उतरने वालों को....
रोक नहीं पाती है
अनसुनी सी ...
पहाड़ों में ही बिखर जाती है ...
निर्जन होते पहाड़ों की कराह
पहाड़ उतरने वालों को....
रोक नहीं पाती है
अनसुनी सी ...
पहाड़ों में ही बिखर जाती है ...
काश ! स्वर और व्यंजन
साथ चढ़ते उतरते ठहरते
विकास की इबारत लिखते
दुर्गम भी सुगम होता
बचपन यौवन बुढ़ापा
पहाड़ों को संवारता...
पहाड़ों में रंग बिखेरता..
..... अनहद
साथ चढ़ते उतरते ठहरते
विकास की इबारत लिखते
दुर्गम भी सुगम होता
बचपन यौवन बुढ़ापा
पहाड़ों को संवारता...
पहाड़ों में रंग बिखेरता..
..... अनहद
No comments:
Post a Comment