बांस
नि:शक्त की लाठी
गरीब का छप्पर
हुकूमत का डंडा
मेहनतकश का टोकरा
ये बांस !
बांसुरी की तान
लट्ठमार होली की शान
अल्हड़ बेजुबान
कलमकार की कलम
विरह की जुबान
ये बांस !
काटो ! हरियाता
गरीब का सहारा
अंतिम साथी
श्मशान तक
साथ निभाता है
फिर क्यों तिरस्कृत...
फेंक दिया जाता है
मरघट में
अकेला बेसहारा !!
ये बांस !!
... अनहद
No comments:
Post a Comment