ad.

Monday 28 December 2015

जटा-जूट तपस्वी




... जटा-जूट तपस्वी ...

सकल वसुधा का ताज हिमालय
अडिग युगों से डटा हुआ,
युगों-युगों से तपस्या लीन जटा-जूट
  अविचलित देखो मौन खड़ा..
 
बादल विपत्ति के बहुत से आये
टकराकर यहाँ सब चूर हुए
सरहद का सदा चौकस प्रहरी
   आँधियों में भी अटल खड़ा ...

छू लो तुम आकाश को लेकिन
अपनी लघुता का ध्यान धरो
अडिग रहो विपदाओं में कहता
    तपस्वी तूफानों में भी खड़ा...

... विजय जयाड़ा / तस्वीर: पुत्री दीपिका जयाड़ा
.. गन हिल मसूरी से हिमालय का एक दृश्य

No comments:

Post a Comment