बटोही
राह चिरंतन
चाह चिरंतन
चिरंतन बटोही
राह का___
तन मलिन
उमंग अतिशय
नियति___
बढ़ना लक्ष्य तक
छोड़ रेला
यादों भरा
चलते ही जाना है उसे___
घाव उपजाए
शूल, कंकड
पथ की मिटटी से ही
भर देने हैं उसे___
तन से बहता
स्वेद अनवरत
उत्साह की
अभिव्यक्ति है___
आसरा देता
हर ठिकाना
गवाह___
दृढ संकल्प का है___
इरादों से अनभिज्ञ !!
लक्ष्य तक
पोषित करते उसे__
जल-प्रपात
तरु छाँव और मंद बयार__
मन में रचा जो
बटोही को है
बस उसका पता !
चाह___
अमूर्त की है
या मूर्त पाकर ही
रुक जाना है उसे !
तृष्णा शांत करनी है या
उफनते___
तृष्णा सागर की
गहराइयों में
समा जाना है उसे !!
विजय जयाड़ा..20.05.14
( चिरंतन = शाश्वत, निरन्तर, Ever lasting )
चाह चिरंतन
चिरंतन बटोही
राह का___
तन मलिन
उमंग अतिशय
नियति___
बढ़ना लक्ष्य तक
छोड़ रेला
यादों भरा
चलते ही जाना है उसे___
घाव उपजाए
शूल, कंकड
पथ की मिटटी से ही
भर देने हैं उसे___
तन से बहता
स्वेद अनवरत
उत्साह की
अभिव्यक्ति है___
आसरा देता
हर ठिकाना
गवाह___
दृढ संकल्प का है___
इरादों से अनभिज्ञ !!
लक्ष्य तक
पोषित करते उसे__
जल-प्रपात
तरु छाँव और मंद बयार__
मन में रचा जो
बटोही को है
बस उसका पता !
चाह___
अमूर्त की है
या मूर्त पाकर ही
रुक जाना है उसे !
तृष्णा शांत करनी है या
उफनते___
तृष्णा सागर की
गहराइयों में
समा जाना है उसे !!
विजय जयाड़ा..20.05.14
( चिरंतन = शाश्वत, निरन्तर, Ever lasting )
No comments:
Post a Comment