शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाइयां व शुभ कामनाओं सहित ..
....... || दरस || .......
हक़ सबने जतलाया मगर
वो हमेशा ही खामोश थे !
मांस पिंड सुगढ़ करने में
हमेशा ही बहुत व्यस्त थे ...
वो हमेशा ही खामोश थे !
मांस पिंड सुगढ़ करने में
हमेशा ही बहुत व्यस्त थे ...
माता - पिता उनमे दिखे
सखा भी उनमे ही मिला
ज्ञान रस जी भर पिलाया
नि:स्वार्थ प्रतिमूर्ति वो बने ...
सखा भी उनमे ही मिला
ज्ञान रस जी भर पिलाया
नि:स्वार्थ प्रतिमूर्ति वो बने ...
अहर्निश चरण वंदन उनका
दिन उन्हें आज अर्पित किया
रूप अनेकों हैं उनके, मगर..
दरस सबका “गुरु“ में किया...
दिन उन्हें आज अर्पित किया
रूप अनेकों हैं उनके, मगर..
दरस सबका “गुरु“ में किया...
..विजय जयाड़ा
No comments:
Post a Comment