सूर्योदय !!
आज भी सूरज
पूरब से ही उदय हुआ
मगर सूर्योदय पर
दो वाक् वीरों में
जमकर द्वंद्व हुआ !
पहला अड़ा___
सूरज दक्षिण से उदय हुआ
दूसरे ने कहा___
उत्तर में सूर्योदय हुआ !
उसी गाँव के ग्रामीण का
तभी उधर से गुजरना हुआ
दोनों वाक् वीरों के
प्रश्न का रुख
अब उसकी तरफ हुआ
वाक् वीरों के तेवर देख
सच जानते हुए भी
ग्रामीण भ्रमित हुआ !!
उसने अनभिज्ञता
कुछ यूँ जताई
इस गाँव में नया हूँ
यहाँ की सूर्योदय दिशा का
मुझे ज्ञान नहीं है भाई !
अब गुजारिश आपसे है__
ऐसे वाक् वीर कौन हैं
जो भ्रमित करते हैं समाज को
ये भी बतलाइए !!
छद्म अज्ञानी ग्रामीण कौन हैं
सत्य क्यों मौन हैं !!
पूरब से ही उदय हुआ
मगर सूर्योदय पर
दो वाक् वीरों में
जमकर द्वंद्व हुआ !
पहला अड़ा___
सूरज दक्षिण से उदय हुआ
दूसरे ने कहा___
उत्तर में सूर्योदय हुआ !
उसी गाँव के ग्रामीण का
तभी उधर से गुजरना हुआ
दोनों वाक् वीरों के
प्रश्न का रुख
अब उसकी तरफ हुआ
वाक् वीरों के तेवर देख
सच जानते हुए भी
ग्रामीण भ्रमित हुआ !!
उसने अनभिज्ञता
कुछ यूँ जताई
इस गाँव में नया हूँ
यहाँ की सूर्योदय दिशा का
मुझे ज्ञान नहीं है भाई !
अब गुजारिश आपसे है__
ऐसे वाक् वीर कौन हैं
जो भ्रमित करते हैं समाज को
ये भी बतलाइए !!
छद्म अज्ञानी ग्रामीण कौन हैं
सत्य क्यों मौन हैं !!
No comments:
Post a Comment