ad.
Tuesday, 17 November 2015
Monday, 16 November 2015
नई सुबह
|| नई सुबह ||
दिन भर
चलने के बाद
जब थकने लगता है
तब रात__
नर्म शाम की
स्नेहिल चादर
हवा में लहराकर
उसे पुकारती है
पास बुलाती है
हौले से उढ़ाकर
दुलारती है,
निद्रा के आगोश में
समा जाता है,
रात की घनी छांव में
थका हुआ पथिक
स्वयं को सुरक्षित पाता है
रोज इस तरह
सो जाता है सूरज __
नई उमंग के साथ
नई सुबह लेकर
सबको जगाने के लिए,
नए उत्साह से
सबके साथ मिलकर
कर्म पथ पर
फिर से चलने के लिए
नए लक्ष्य संधान के लिए ..
Wednesday, 11 November 2015
Sunday, 8 November 2015
Thursday, 5 November 2015
अनहद नाद
||| अनहद नाद |||
घर्षण ध्वनियों को
शब्द रूप देकर
कविता में नहीं
उतारना चाहता !!
आहत नाद से इतर
अन्तस् में उठती
ध्वनियों को शब्दों में
ढालना चाहता हूँ ,
आहत नाद भटकाता है !
तृष्णा जगाता है !
मन में इच्छाओं और
वासनाओं का
उपद्रव भड़काता है !
पहुँच जाता हूँ
उस संसार मे
जहाँ मन अटकता नहीं
वहां ध्वनियाँ हैं
लेकिन घर्षण रहित !!
यही है अनहद नाद...
भटकती चित्त वृत्तियों को
नियंत्रित करती
ध्वनियों का संसार !!
अंतस संगीत संसार में
वहीँ रम जाता हूँ
फिर ध्वनियों को
शब्दों का जामा पहनकर
कविता लिख देता हूँ
बस एक शब्द.... " ॐ " ,
बार- बार लिखकर
कविता पूरी कर देता हूँ.
शब्द रूप देकर
कविता में नहीं
उतारना चाहता !!
आहत नाद से इतर
अन्तस् में उठती
ध्वनियों को शब्दों में
ढालना चाहता हूँ ,
आहत नाद भटकाता है !
तृष्णा जगाता है !
मन में इच्छाओं और
वासनाओं का
उपद्रव भड़काता है !
पहुँच जाता हूँ
उस संसार मे
जहाँ मन अटकता नहीं
वहां ध्वनियाँ हैं
लेकिन घर्षण रहित !!
यही है अनहद नाद...
भटकती चित्त वृत्तियों को
नियंत्रित करती
ध्वनियों का संसार !!
अंतस संगीत संसार में
वहीँ रम जाता हूँ
फिर ध्वनियों को
शब्दों का जामा पहनकर
कविता लिख देता हूँ
बस एक शब्द.... " ॐ " ,
बार- बार लिखकर
कविता पूरी कर देता हूँ.
.. विजय जयाड़ा 05.11.15
Wednesday, 4 November 2015
Tuesday, 3 November 2015
अंतर्मन
अंतर्मन
गऊ सानिध्य
न मिल पाना
महानगरीय मजबूरी है
लेकिन ___
कोई ये मान न ले
गऊ से हमारी दूरी है !
न मिल पाना
महानगरीय मजबूरी है
लेकिन ___
कोई ये मान न ले
गऊ से हमारी दूरी है !
धर्म ग्रन्थों ने मिलकर
गऊ का महत्व
स्वीकारा है
फिर गऊ पर
क्यों !!
होता इतना हंगामा है !!
गऊ का महत्व
स्वीकारा है
फिर गऊ पर
क्यों !!
होता इतना हंगामा है !!
दूध पिया
जननी का हमने
ममता का माँ हम नाम धरें
दूध पिया
गौ का भी हमने
क्यों ममता से इनकार करें !!
जननी का हमने
ममता का माँ हम नाम धरें
दूध पिया
गौ का भी हमने
क्यों ममता से इनकार करें !!
इंसान को दूध
पिलाया गऊ ने
मजहब का नहीं भेद किया,
फिर हमने
गऊ को आपस में
मजहब में क्यों बाँट दिया !!
पिलाया गऊ ने
मजहब का नहीं भेद किया,
फिर हमने
गऊ को आपस में
मजहब में क्यों बाँट दिया !!
बहुत हुई
गौ धन पर सियासत !!
इस पर अब लगाम करें,
दूध का कर्ज
अन्तर्मन से चुकाएँ___
जीवन अपना धन्य करें...
गौ धन पर सियासत !!
इस पर अब लगाम करें,
दूध का कर्ज
अन्तर्मन से चुकाएँ___
जीवन अपना धन्य करें...
Monday, 2 November 2015
Sunday, 1 November 2015
मजबूरी-मुखौटे और जमीर !!
मजबूरी-मुखौटे और जमीर !!
तोड़ दिया उसने वो दर्पण
बेबसी को दिखाता था
हारा हुआ बोझिल चेहरा
हमेशा उसे दिखाता था,
अब खरीद लिए कुछ
मनचाहे मुखौटे ! और
एक नया दर्पण !
मौके के मुताबिक
उचित मुखौटा लगाकर
घर से वो निकलता है
मौके पर इस्तेमाल करने को
कुछ दूसरे मुखौटे भी
अपने संग रखता है !
अलग-अलग मुखौटों से
समाज में स्वीकारा
और इज्जत पाता है,
नया दर्पण उसकी
बेबसी को नहीं बल्कि__
रुत्बा बयान करता है,
मुखौटे से ढ़का लेकिन
इच्छित प्रतिबिम्ब दिखाकर
हमेशा खुश रखता है
मगर !! हर रोज
एक लम्बी आह भरकर
कल की तैयारी में
मुखौटे सिराहने रखकर
वो सो जाता है,
लम्बे समय के बाद !!
मर चुका जमीर
फिर जीवित हो उठा है
उसको बार-बार पुकार रहा है
अंतर्द्वंद्व मे उलझा
सो नहीं पा रहा है !!
क्योंकि उसे ____
कल मुख्य अतिथि की
भूमिका निभानी है
मंच की शोभा बढानी है,
मुखौटों में रहकर समाज को
भ्रमित करने वाले लोगों से
समाज को जागृत
करने पर आयोजित
संगोष्टी उद्घाटित करनी है !!
बेबसी को दिखाता था
हारा हुआ बोझिल चेहरा
हमेशा उसे दिखाता था,
अब खरीद लिए कुछ
मनचाहे मुखौटे ! और
एक नया दर्पण !
मौके के मुताबिक
उचित मुखौटा लगाकर
घर से वो निकलता है
मौके पर इस्तेमाल करने को
कुछ दूसरे मुखौटे भी
अपने संग रखता है !
अलग-अलग मुखौटों से
समाज में स्वीकारा
और इज्जत पाता है,
नया दर्पण उसकी
बेबसी को नहीं बल्कि__
रुत्बा बयान करता है,
मुखौटे से ढ़का लेकिन
इच्छित प्रतिबिम्ब दिखाकर
हमेशा खुश रखता है
मगर !! हर रोज
एक लम्बी आह भरकर
कल की तैयारी में
मुखौटे सिराहने रखकर
वो सो जाता है,
लम्बे समय के बाद !!
मर चुका जमीर
फिर जीवित हो उठा है
उसको बार-बार पुकार रहा है
अंतर्द्वंद्व मे उलझा
सो नहीं पा रहा है !!
क्योंकि उसे ____
कल मुख्य अतिथि की
भूमिका निभानी है
मंच की शोभा बढानी है,
मुखौटों में रहकर समाज को
भ्रमित करने वाले लोगों से
समाज को जागृत
करने पर आयोजित
संगोष्टी उद्घाटित करनी है !!
... विजय जयाड़ा 01.11.15
Subscribe to:
Posts (Atom)