ad.

Saturday, 22 August 2015

हरियाली


...\\ हरियाली //...

हरियाली में छिपा है
खुशहाली का राज,
तभी तो मन को लुभाती है
दूर हो बेशक बहुत
अपने पास बुला लेती है.
बेशक ! जमाना आगे बढ़ा
मगर !!
बिन हरियाली सब सून है
मंगल और चन्द्रमा पर
    पहुँच मानव ___
खोजता हवा और पानी है !!

.. विजय जयाड़ा


No comments:

Post a Comment