____\ लक्ष्य /____
हो तम घनघोर कितना
जुगनू घबराते नहीं !
टिमटिमाहट ही सही,
चमकना____
बिसराते वे नहीं !
लक्ष्य बेशक__
दूर और दुर्गम,
करीब आ ही जायेगा,
कदम बढ़ाकर
अगर राही__
पथ में थम जाता नहीं____
.... विजय जयाड़ा
लक्ष्मण झूला < मोहन चट्टी < मोढ खाल, प्राचीन पैदल यात्री बद्रीनाथ मार्ग।
No comments:
Post a Comment